नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गाड़ी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में से सतीश नामक एक आरोपी कई सालों से वकील के पास मुंशी का काम करता था. लालच के चलते अपने मालिक वकील के ऑफिस की दराज में रखी गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी सहित फरार हो गया था.
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने कार चोरी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - faridabad Crime Branch arrested 3 accused
क्राइम ब्रांच फरीदाबाद ने गाड़ी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी हुई गाड़ी स्विफ्ट बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया.
![फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने कार चोरी के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार Crime branch arrested 3 accused in car theft case in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9532716-thumbnail-3x2-delhi.jpg)
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु, बृजेश, सतीश फरीदाबाद जिले के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं. बता दें कि आरोपी सतीश सीएल गहरा वकील के पास कई सालों से मुंशी का काम कर रहा था. अचानक मन में लालच आने पर आरोपी सतीश ने अपने मालिक की ऑफिस के दराज में रखी गाड़ी की चाबी लेकर कार सहित अपने उपरोक्त दो साथियों के साथ फरार हो गया था.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस पर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना सेंट्रल में दर्ज किया गया था. पूछताछ पर आरोपी बृजेश ने बताया कि वह एसजीएम नगर थाने के चोरी के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी हुई गाड़ी स्विफ्ट बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा है.