दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: ठेकेदार अजय त्यागी का साथी संजय गिरफ्तार, 16 लाख रुपये दी थी रिश्वत - ghaziabad crime news

गाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संजय गर्ग है, जो ठेकेदार अजय त्यागी का साथी बताया जा रहा है.

Contractor Ajay Tyagi partner Sanjay arrested in ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Jan 5, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद के श्मशान घाट हादसे के मामले में पुलिस ने पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम संजय गर्ग है, जो ठेकेदार अजय त्यागी का साथी बताया जा रहा है. अजय त्यागी ने पूछताछ में ये भी खुलासा किया है कि उसने ईओ निहारिका सिंह और जूनियर इंजीनियर को रिश्वत के रूप में 16 लाख रुपए की धनराशि दी थी, जिस का बंटवारा कई लोगों में होने की आशंका है.

ठेकेदार अजय त्यागी का साथी संजय गिरफ्तार

हालांकि बंटवारे के बारे में अजय त्यागी को कोई जानकारी नहीं है. अजय त्यागी ने पूछताछ में ये भी बताया है कि निर्माण कार्य जल्दी में पूरा किया गया था और इसके लिए उसने अपने पहचान वाले अन्य ठेकेदार संजय गर्ग की मदद ली थी. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी प्रेस रिलीज जारी करके दी है.

गाजियाबाद पुलिस
आरोपी ने दिया यह बयान
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अजय त्यागी कांट्रेक्टर फर्म का स्वामी है और नगर पालिका परिषद मुरादनगर गाजियाबाद के रेलवे रोड के उखलारसी गांव में श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण का टेंडर अप्रैल 2019 में अप्लाई किया था, जिसका आवंटन उसकी कंपनी के नाम पर हो गया था. 14 वें वित्त कार्य के तहत इसका पैसा शासन को पहले ही आ जाता है. टेंडर करीब 55 लाख में छूटा था. जिसका कार्य आदेश फरवरी महीने में निर्गत हुआ था. 2 माह में कार्य पूरा किया जाना था. जिसकी पहले किस्त मार्च महीने में 26 लाख रुपए मिली थी.

यह भी पढ़ें:श्मशान घाट हादसा: मुरादनगर के चार दोस्तों ने मिलकर बचाई 6 लोगों की जिंदगी

इसी में से 16 लाख रुपए की रिश्वत दी गई थी. यदि टाइम पर कार्य पूरा नहीं होता तो, सरकार से आया रुपया लेप्स हो जाता. इसलिए निर्माण जल्दी करने के लिए संजय गर्ग की कंपनी की मदद ली गई थी और बाकी का कार्य उसी कंपनी ने किया था. रिश्वत की रकम अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में ही जा कर दी गई थी. जिस के बंटवारे की जानकारी होने से आरोपी ने इंकार किया है. आरोपी ने अपने इकबालिया बयान ने माना है कि लालच की वजह से सब लोगों ने गिरोह बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ के लिए नगर पालिका मुरादनगर के अधिकारियों एवं इंजीनियर से मिलकर घटिया निर्माण कराया था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details