नई दिल्ली:दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा के सहयोगी का ई-मेल हैक कर एक लाख रुपये का चुना लगाने वाले आरोपी दिनेश माली को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिनेश माली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट अंजलि महाजन की कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
लोढ़ा के सहयोगी का मेल हैक कर मांगे पैसे
पूर्व CJI से ठगी के मामले में अरोपी को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दिनेश माली को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया था. दरअसल 30 मई को जस्टिस लोढ़ा ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके सहयोगी जस्टिस बीपी सिंह का ई-मेल अकाउंट हैक कर लिया गया है. जस्टिस बीपी सिंह का अकाउंट हैक कर पिछले 19 अप्रैल को जस्टिस लोढ़ा को इमरजेंसी बताकर मेल किया गया और एक लाख रुपये की मांग की गई. जिसके बाद लोढ़ा ने दिए गए अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर दिए.
इस ई-मेल के आधार पर जस्टिस लोढ़ा ने 50-50 हजार रुपये की दो किश्तें ई-मेल में बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए थे. जब जस्टिस बीपी सिंह ने जस्टिस लोढ़ा को अपना ई-मेल अकाउंट हैक होने की बात बताई तब जस्टिस लोढ़ा ने पुलिस से शिकायत की.
आपोपी उदयपुर का
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की जांच में पता चला कि जिस बैंक अकाउंट में पैसे डाले गए थे वो अकाउंट उदयपुर के रहनेवाले दिनेश माली का है.
मुकेश करता था दिनेश का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार दिनेश माली का अकाउंट उसके दोस्त मुकेश ने खुलवाया था. मुकेश दिनेश माली को एक लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर होने पर एक हजार रुपये देता था. पुलिस ने बताया कि मुकेश दिनेश का अकाउंट खुलवा कर उसका इस्तेमाल करता था और एक लाख पर एक हजार रुपये उसे देता था.