दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ी 68 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी - बैंकॉक

मैनुअल चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से 8000 यूरो और 25000 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए. जो कि उसने मोबाइल के चार्जर और बैग के निचले हिस्से में छुपा रखे थे. उसी दौरान ड्यूटी दे रहे, दूसरे सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने एक और हवाई यात्री को पकड़ा. जिसके पास से 40000 अमेरिकी डॉलर, 7500 थाई भट्ट और 64000 भारतीय करेंसी बरामद हुई.

CISF caught foreign currency of 68 lakhs in kolkata airport
68 लाख की विदेशी करेंसी

By

Published : Jan 14, 2020, 11:11 PM IST

नई दिल्ली: कोलकाता एयरपोर्ट पर CISF ने बैंकॉक जा रहे चार हवाई यात्रियों को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ पकड़ लिया है. जिन्हें पूछताछ के बाद कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया है.

CISF ने पकड़ी 68 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी

बैग में दिखी संदिग्ध वस्तु

दिल्ली से सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक्स रे मशीन की स्क्रीन पर, एक यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु देखी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बैग की मैनुअल चेकिंग की.

बरामद हुआ विदेशी करेंसी

मैनुअल चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से 8000 यूरो और 25000 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए. जो कि उसने मोबाइल के चार्जर और बैग के निचले हिस्से में छुपा रखे थे. उसी दौरान ड्यूटी दे रहे, दूसरे सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने एक और हवाई यात्री को पकड़ा. जिसके पास से 40000 अमेरिकी डॉलर, 7500 थाई भट्ट और 64000 भारतीय करेंसी बरामद हुई.

बाद में पकड़े गए दो और यात्री

इसी तरह से सीआईएसएफ ने दो और यात्रियों को पकड़ा, जिनके पास से 22700 अमेरिकी डॉलर और 8700 थाई भट्ट बरामद हुए.

बैंकॉक जा रहे थे चारों यात्री

चारों यात्रियों की पहचान 55 वर्षीय मनिंदर सिंह, 47 वर्षीय भूपेंद्र सिंह, 31 वर्षीय मोहम्मद इमरान और 34 वर्षीय मोहम्मद आसिफ इकबाल के रूप में हुई है. सीआईएसएफ ने बताया कि मनिंदर भूपेंद्र तो पंजाब के रहने वाले है, जबकि इमरान और इकबाल कोलकाता के है रहने वाले है और ये सभी लोग बैंकॉक जा रहे थे.

करेंसी की कीमत 68 लाख से ज्यादा

सीआईएसएफ के अनुसार पकड़ी गई करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में 68.38 लाख है. फिलहाल सीआईएसफ ने मामले की जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट को दी. जिसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर बरामद हुई करेंसी को जब्त कर लिया है, और पकड़े गए यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details