नई दिल्ली:चेन्नई एयरपोर्ट के पर सीआईएसएफ ने कोलंबो जा रही महिला यात्री को 1495 ग्राम सोने के साथ पकड़ लिया है. जिसे पूछताछ के बाद, बरामद हुए सोने के साथ कस्टम के हवाले कर दिया. सीआईएसएफ के अनुसार पकड़ी गई महिला का नाम आर्थी मनोहरन है, जो तमिलनाडु की रहने वाली है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा 64 लाख का सोना, महिला गिरफ्तार - अराइवल कॉरिडोर में जाते हुए देखा
दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सीआईएसएफ के सर्विलांस और इंटेलिजेंस स्टाफ ने महिला यात्री को कोलंबो की फ्लाइट में जाने की बजाय, अराइवल इमीग्रेशन एरिया के वॉशरूम में जाते हुए देखा. लेकिन सीआईएसएफ कर्मी ने थोड़ी देर बाद महिला को वॉशरूम से अराइवल कॉरिडोर में जाते हुए देखा. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत महिला को रोककर पूछताछ शुरू कर दी.
अराइवल कॉरिडोर में जाते हुए महिला को देखकर हुआ शक
दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सीआईएसएफ के सर्विलांस और इंटेलिजेंस स्टाफ ने महिला यात्री को कोलंबो की फ्लाइट में जाने की बजाय, अराइवल इमीग्रेशन एरिया के वॉशरूम में जाते हुए देखा. लेकिन सीआईएसएफ कर्मी ने थोड़ी देर बाद महिला को वॉशरूम से अराइवल कॉरिडोर में जाते हुए देखा. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत महिला को रोककर पूछताछ शुरू कर दी.
महिला के बैग से बरामद हुए 4 गोल्ड बार
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया की वह डिपार्चर पैसेंजर है, जो गलती से अराइवल इमीग्रेशन एरिया में चली गई थी. सीआईएसएफ कर्मी को महिला की बात पर थोड़ा शक हुआ, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने महिला को सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ले जाकर उसकी सामान की जांच की. जिस दौरान महिला के बैग से 4 गोल्ड बार मिले, जिनका वजन 1495 ग्राम था और जिसकी कीमत लगभग 64 लाख है. फिलहाल महिला को कस्टम के हवाले कर दिया है.