दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

IGI एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ी 22 लाख की विदेशी करेंसी, दो गिरफ्तार - CISF ने पकड़ी 22 लाख की विदेशी करेंसी

CISF के अनुसार, सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान दोनों यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद CISF कर्मी ने दोनों यात्रियों की जांच की और उनके पास से 31000 यूएस डॉलर बरामद किए है. जो उन्होंने अपने बैग में कपड़ो के बीच में छुपा रखे थे.

CISF caught 22 million foreign currency at IGI Airport
22 लाख की विदेशी करेंसी

By

Published : Feb 1, 2020, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के IGI एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान CISF ने दो यात्रियों को 22 लाख की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. जिन्हें बाद में कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. CISF ने बताया कि पकड़े गए यात्रियों का नाम अब्दुल सबूर अमीरी और जाफर मोहम्मद नजारी है.

CISF ने पकड़ी 22 लाख की विदेशी करेंसी



बरामद हुई विदेशी करेंसी

CISF के अनुसार, सिक्योरिटी होल्ड एरिया पर ड्यूटी दे रहे थे, तभी चेकिंग के दौरान दोनों यात्री पर शक हुआ. जिसके बाद CISF कर्मी ने दोनों यात्रियों की जांच की और उनके पास से 31000 यूएस डॉलर बरामद किए है. जो उन्होंने अपने बैग में कपड़ो के बीच में छुपा रखे थे.

वहीं पूछताछ में दोनों यात्री इस करेंसी के सम्बंध कोई वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए. जिसके बाद CSIF कर्मियों ने मामले की सूचना अपने सीनियर्स व कस्टम डिपार्टमेंट को दी. फिलहाल कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया और दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details