दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कैंसिल टिकट IGI में घूम रहा था चाइनीज नागरिक, CISF ने किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

IGI एयरपोर्ट T-3 पर CISF सुरक्षाकर्मीयों ने एक चाइनीज नागरिक को फेक दस्तावेजों के जरिये टर्मिनल बिल्डिंग में घूमने पर गिरफ्तार कर लिया.

IGI एयरपोर्ट T-3 ETV BHARAT

By

Published : Aug 27, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर CISF सुरक्षाकर्मी ने एक चाइनीज नागरिक को फेक दस्तावेजों के जरिये टर्मिनल बिल्डिंग में घूमने पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगे की छानबीन कर रही है.

ये है पूरा मामला

सीआईएसएफ ने बताया कि एक चाइनीस नागरिक को टर्मिनल-3 के चेक इन एरिया में बिना वजह घुमते हुए मिला. जिसके बाद सुरकसकर्मी ने उसे पूछताछ की जिसमे उसने अपना नाम ली शी बताया. जो गुआंगज़होऊ की अपनी कैंसिल टिकट दिखाकर अपनी बीवी और बच्ची को छोड़ने के बहाने अंदर घुस गया था.

सीआईएसएफ ने तुरंत उस विदेशी शख्स को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगे की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details