नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.
चितरंजन पार्क पुलिस ने लूट के सामान के साथ चोर को किया गिरफ्तार - चितरंजन पार्क
चितरंजन पार्क की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.
चितरंजन पार्क थाना
आरोपी के ऊपर चोरी और लूट के 4 मामले दर्ज हैं
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के ऊपर चोरी और लूट के 4 मामले दर्ज हैं. साथ ही गोविंदपुरी थाने में उसके खिलाफ एक हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. आरोपी ड्रग एडिक्ट है और चोरी के लिए खाली घरों को निशाना बनाता है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी अर्जुन सिंह से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी कई बड़ी मामले का खुलासा कर सकता हैं.