दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

चितरंजन पार्क पुलिस ने लूट के सामान के साथ चोर को किया गिरफ्तार

चितरंजन पार्क की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.

Chittaranjan Park police arrested accused in delhi
चितरंजन पार्क थाना

By

Published : Aug 15, 2020, 3:13 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के चितरंजन पार्क की पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान अर्जुन सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस ने लूट के सामान के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल 3 अगस्त को एक व्यक्ति ने सीआर पार्क थाने में मामला दर्ज करवाया कि उनके घर से पूजा के बर्तन चोरी हो गए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया और अर्जुन सिंह नाम के एक आरोपी को संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी किए हुए बर्तन को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर गोविंदपुरी से चोरी के सारे सामान को बरामद कर लिया गया.

आरोपी के ऊपर चोरी और लूट के 4 मामले दर्ज हैं

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी के ऊपर चोरी और लूट के 4 मामले दर्ज हैं. साथ ही गोविंदपुरी थाने में उसके खिलाफ एक हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है. आरोपी ड्रग एडिक्ट है और चोरी के लिए खाली घरों को निशाना बनाता है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी अर्जुन सिंह से पूछताछ कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी कई बड़ी मामले का खुलासा कर सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details