नई दिल्ली: दरअसल 13 साल का एक लड़का राजौरी गार्डन थाना पुलिस को इलाके में संदिग्ध स्थिति में मिला है. जब पुलिस ने उस बच्चे को थाने लाकर पूछताछ की, तो पता चला कि वह बिहार से दिल्ली आया था. लेकिन वह पता वगैराह सब भूल गया.
मिली जानकारी के अनुसार इस लड़के का नाम चंदन कुमार है, जो बिहार के कौवाकोल क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने बच्चे से बातचीत कर उसके परिवार वालों के बारे में पता किया और फिर संबंधित थाना इलाके की पुलिस से संपर्क कर जानकारी निकाली.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डनः ऑपरेशन रक्षक के तहत पुलिस ने दो बच्चों को किया बरामद
इस दौरान यह पता चला कि लड़के के गुम होने की शिकायत संबंधित थाने में की गई थी. इस बीच राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम को इस बच्चे के घर वालों से भी संपर्क मिल गया और बात हुई.
दिल्ली पुलिस का किया शुक्रिया
उसके बाद राजौरी गार्डन पुलिस ने इस बच्चे को उसके परिवार वालों को सौंप दिया. जो बच्चे के मिलने के बाद काफी खुश और उत्साहित दिखे. साथ ही उन्होंने राजौरी गार्डन पुलिस के साथ-साथ पूरी दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया.