नई दिल्ली:छावला पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर एक लापता नाबालिग को ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके माता पिता के पास पहुंचा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छावला थाना इलाके से एक नाबालिग के लापता होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए लापता बच्चे की तलाश शुरू की. छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल सुनील की टीम ने लापता नाबालिग के घर के आस-पास पूछताछ शुरू की और इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.
छावला: 24 घंटे के भीतर ढूंढा गया लापता नाबालिग, सुरक्षित माता-पिता को सौंपा - छावला पुलिस टीम दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने छावला इलाके में एक लापता नाबालिग को 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला. साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को सुरक्षित उसके माता पिता को सौंप दिया है.
![छावला: 24 घंटे के भीतर ढूंढा गया लापता नाबालिग, सुरक्षित माता-पिता को सौंपा Chhawla police found missing minor within 24 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9711930-thumbnail-3x2-saharsa.jpg)
छावला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नाबालिग को लापता लगाया
माता-पिता को सुरक्षित सौंपा नाबालिग
कई घंटों की लगातार खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर लापता नाबालिग को ट्रेस कर लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.