नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने कुतुब विहार इलाके से लापता हुई 29 साल की महिला को ढूंढ कर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचा दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी को छावला थाने में कुतुब विहार फेस वन एक महिला के लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद छावला एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद की टीम ने लापता महिला की तलाश शुरू की.
छावला पुलिस ने 29 साल की लापता महिला को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया - छावला पुलिस गुमशुदा महिला
दिल्ली पुलिस ने एक महिला को सुरक्षित ढूंढकर उसके परिवार से मिलवाने में सफलता हासिल की है. यह महिला 29 साल से लापता थी.
छावला थाना
टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर किया गया ट्रेस
जिसमें पुलिस टीम ने महिला के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की और फिर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर उसे सुरक्षित ढूंढ लिया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.