नई दिल्लीः अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आ कर सोने के स्मगलिंग करने वाले यात्री और स्मगलिंग में यात्री की मदद करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चेन्नई कस्टम और सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है. दोनों से पूछताछ के बाद इनके पास से 3.2 किलो सोने को जब्त कर, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीआईएसएफ कर्मी को हुआ शक
सीआईएसफ प्रवक्ता के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट के आईवल हॉल में ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी को पहले यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब वॉशरूम से बाहर आ रहा था. शक के आधार पर जब सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने वॉशरूम के अंदर जाकर देखा तो, वॉशरूम का एक दरवाजा लॉक था. वहीं वाशबेसिन के पास एक रिमोट और एक रैंप जैकेट (एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा पहने जाने वाली जैकेट) भी पड़ी थी. जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी को बाहर निकले उस यात्री और वॉशरूम के अंदर घुसे, उस व्यक्ति के मिले होने का शक हुआ.
बरामद किए दो गोल्ड बार
सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कुछ देर खड़े होकर वॉशरूम के दरवाजे के खुलने का इंतजार किया. जैसे ही उसमें से व्यक्ति बाहर आया सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उसे पकड़ लिया और शक के आधार पर सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट पर ले जाकर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान उसके पास से टेप में लपेटे हुए गोल्ड बार के दो बंडल बरामद हुए, जिसका वजन 3 किलो 200 ग्राम था.