दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: साइबर अपराधी घर बैठे ही कर रहे लोगों के खाते खाली, पुलिस के हाथ खाली!

नोएडा में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे ही मामले में सेक्टर 49 में कई लोगों से ठगी करने का मामला सामना आया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Cheating case with many people in Sector 49 of Noida
साइबर अपराध

By

Published : Aug 25, 2020, 9:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी शिकायत पीड़ित लगातार थानों और साइबर सेल में दे रहे हैं. जिसके बाद भी पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति करती दिख रही है. ऐसा ही कई लोगों के एक साथ साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है. अलग-अलग तरीकों से ठगों ने लोगों के खाते से पैसे उडाए हैं. पुलिस इन सब मामलों पर जांच कर रही है.

सेक्टर 49 में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला


पीड़ित ने 49 थाने में लिखाई शिकायत

बता दें कि सेक्टर 50 में रहने वाले अजय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने ओएलएक्स वेबसाइट पर फर्नीचर बेचने के लिए पोस्ट डाला था. पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति ने अपने आप को सेना का अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया. फर्नीचर खरीदने के लिए उनसे बात की और 15,000 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. शिकायत में कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए उनका गूगल पे अकाउंट लिया. उसने पांच बार में पेमेंट किया, लेकिन पेमेंट बाउंस हो गई और उनके खाते में नहीं आई. इसी बीच उनके खाते से उक्त व्यक्ति ने एक लाख रुपये निकाल लिए.



अन्य जगहों पर भी हुआ साइबर अपराध

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले नीरज पांडे के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 10,500 रुपये निकाल लिए. वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 75 में रहने वाली एक लड़की के एटीएम से साइबर ठगों ने 20,000 रुपये निकाल लिए. थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के ही सेक्टर 75 में रहने वाली स्नेहा दास के खाते से साइबर ठगों ने 40,000 रुपये निकाल लिए. मीडिया ने इन सभी मामले पर जब बात करने की कोशिश की, तो अधिकारियों ने मीटिंग का हवाला देते हुए मीडिया से ऑन कैमरा बात नहीं की. हालांकि सभी मामलों पर जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details