दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

छावला: पुलिस ने 8 मामलों में शामिल बदमाश सहित दो को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

छावला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुई है.

Chawla police arrested two crooks in delhi
छावला पुलिस

By

Published : Sep 17, 2020, 8:23 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी केछावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रंजीत झा उर्फ राहुल और अतुल उर्फ कन्हैया के रूप में हुई.

8 मामलों में शामिल बदमाश सहित दो गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, ओल्ड ककरोला रोड नाला के पास एक स्कूटी सवार युवक से चाकू की नोक पर उसका मोबाइल छीन लिया गया था. जिसके बाद छावला थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई और एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कॉन्स्टेबल मुकुल, हिमांग और रामस्वरूप की टीम ने गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा और इनके पास से बटनदार चाकू और पीड़ित व्यक्ति से छीना गया आईफोन 6 बरामद कर लिया.


3 मोबाइल, बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिल बरामद

इनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन और एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की जिसका इस्तेमाल यह स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए करते थे, जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, रंजीत झा उर्फ राहुल पर अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज है और इन दोनों की गिरफ्तारी वेस्ट जिले में लूटपाट, और स्नैचिंग के 8 मामलों का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details