नई दिल्ली:राजधानी केछावला थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रंजीत झा उर्फ राहुल और अतुल उर्फ कन्हैया के रूप में हुई.
छावला: पुलिस ने 8 मामलों में शामिल बदमाश सहित दो को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस
छावला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जो लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से लूटे गए तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद हुई है.
छावला पुलिस
3 मोबाइल, बटनदार चाकू और दो मोटरसाइकिल बरामद
इनसे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन और एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की जिसका इस्तेमाल यह स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए करते थे, जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, रंजीत झा उर्फ राहुल पर अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज है और इन दोनों की गिरफ्तारी वेस्ट जिले में लूटपाट, और स्नैचिंग के 8 मामलों का खुलासा हुआ है.