नई दिल्ली:राजधानी के छावला थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो प्लास्टिक के कट्टे में शराब की तस्करी कर रही थी. इसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 125 क्वार्टर बरामद किए है.
छावला पुलिस ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 125 क्वार्टर बरामद - Female liquor smuggler arrested
छावला पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो प्लास्टिक के कट्टे में शराब की तस्करी कर रही थी.
पुलिस कर रही थी पेट्रोलिंग
पुलिस के अनुसार इलाके में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों रोकने के लिए छावला एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में कांस्टेबल मुकुल, जितेंद्र और लेडी कांस्टेबल अनीता की टीम गोयला डेहरी स्थित पंकज गार्डन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक महिला संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली. जिस दौरान पुलिस को उसके पास से अवैध शराब के 125 क्वार्टर बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.