नई दिल्लीःछावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 28 कार्टून शराब बरामद की गई. इसके साथ ही उस गाड़ी को भी जब्त किया गया है, जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सन्नी के रूप में हुई है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में पुलिस टीम खैरा मोड़ के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने तेज रफ्तार में आ रही एक सेंट्रो कार को रोका, जिसका ड्राइवर गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा. परंतु अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.