दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

छावलाः 28 कार्टून अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - छावला पुलिस ताजा खबर

छावला पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सन्नी के रूप में हुई है. आरोपी के पास से 28 कार्टून शराब और एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

chawla police arrested a smuggler with car and liquor
छावला शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्लीःछावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 28 कार्टून शराब बरामद की गई. इसके साथ ही उस गाड़ी को भी जब्त किया गया है, जिसमें शराब की तस्करी की जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सन्नी के रूप में हुई है.

28 कार्टून अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में पुलिस टीम खैरा मोड़ के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने तेज रफ्तार में आ रही एक सेंट्रो कार को रोका, जिसका ड्राइवर गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा. परंतु अलर्ट पुलिस स्टाफ ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.

शराब के सप्लायर का पता लगाने में जुटी पुलिस

गाड़ी की तलाशी में 28 कार्टून देसी शराब बरामद हुई, जिसमें 1400 से क्वार्टर भरे हुए थे. इसके बाद छावला थाना में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब पुलिस टीम शराब के सप्लायर का पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details