नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से चेन झपट ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में खौफनाक वारदात को देखा जा सकता है. बदमाश बाइक पर आते हैं और स्कूटी पर बैठे हुए युवक से चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
पीड़ित ने किया पीछा
बदमाशों के पास हथियार भी बताया जा रहा है. वहीं सीआईएसएफ रोड पर हुई इस घटना के सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कितनी आसानी से बदमाशों ने चेन लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों की बाइक का पीछा करने की भी कोशिश करता है, लेकिन वो आरोपियों को नहीं पकड़ पाता है. वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने एनसीआर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठा दिया है.