नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के एएटीएस की टीम ने डकैती के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, सहित 30 सील पैक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद शकील और संजय सिंह नेगी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि मध्य जिले में लूट और चोरी के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर AATS की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई.
एसीपी ओपी लेखवाल ने इंस्पेक्टर महेश कसाना के नेतृत्व में एएटीएस की टीम का गठन किया. जिसमें एसआई रविशंकर, इस्लामुद्दीन, एएसआई कंवरपाल, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, अमरपाल, सुरेंद्र, कॉन्स्टेबल राजेश, महिला कॉन्स्टेबल मनीषा को शामिल किया गया.