नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रणहोला थाना इलाके में व्यवसाई द्वारा खुद ही अपनी हत्या की सुपारी देने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने बताया कि व्यवसाई गौरव बंसल ने फेसबुक के ग्रुप से संपर्क कर अपने ही सुपारी का सौदा किया था.
खुद की हत्या कराने के मामले में पांचवें आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एक व्यवसाई की हत्या की सुपारी देने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि व्यवसाई गौरव बंसल खुद एक फेसबुक ग्रुप के एडमिन के जरिए खुद की हत्या की सुपारी दी थी.
नाबालिग से संपर्क में आया था गौरव
पुलिस ने बताया कि गौरव बंसल इस फेसबुक ग्रुप के एडमिन के जरिए एक नाबालिक के संपर्क में आया था, जिसके बाद उसने नाबालिग से बातचीत की और नाबालिक ने अन्य लोगों से संपर्क कर इस मामले को अंजाम दिया. हालांकि इस हत्या की सुपारी के लिए नाबालिग से पहले मुंबई में रहने वाले एक शख्स ने कहा था लेकिन बाद में खुद गौरव ने ही नाबालिग से बात शुरू कर दी थी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गौरव बंसल ने नाबालिग के सामने अपनी पहचान छुपाए रखी.
पांचवें आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में अब पुलिस मुंबई में रहने वाले उस पांचवें व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसने गौरव से पहले नाबालिग से बातचीत कर उसे हत्या के निर्देश दिए थे. वहीं पुलिस इस मामले में अब फेसबुक से संपर्क कर गौरव, नाबालिग और सुपारी लेकर हत्या करने वाले समूह के एडमिन के बीच मैसेंजर से हुई बातचीत की मैसेजेस इक्कठा करने में जुटी है, जिससे पुलिस इस मामले में पांचवें आरोपी को पकड़ सके और इस पूरे मामले का खुलासा कर सकें.