नई दिल्ली:नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बटनदार चाकू, चोरी की मोटर, एप्पल आईपैड और दो लोहे की रॉड बरामद की गई. गिरफ्तार सेंधमार की पहचान सुनील उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है जो बापरोला का रहने वाला है.
नजफगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया 6 मामलों में शामिल सेंधमार - नजफगढ़ थाना पुलिस
दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बटनदार चाकू, चोरी की मोटर, एप्पल आईपैड बरामद हुआ है.
![नजफगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया 6 मामलों में शामिल सेंधमार Burglary involved in 6 cases caught by Najafgarh police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9713386-823-9713386-1606724494401.jpg)
चोरी का सामान बरामद
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल मनोज, कॉन्स्टेबल जितेंद्र और राजेंद्र जय विहार गंदा नाला के पास पिकेट चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने सीक्रेट इनफॉरमेशन पर इस सेंधमार को पकड़ा और जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से बटनदार चाकू के साथ चोरी का आईपैड और इलेक्ट्रिक मोटर बरामद की गई.
तीन मामलों का हुआ खुलासा
इसके बाद नजफगढ़ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, इस पर नजफगढ़, राज पार्क और द्वारका नॉर्थ थाना में 6 मामले पहले से ही दर्ज है और इसकी गिरफ्तारी से नजफगढ़ थाना के 3 मामलो का खुलासा हुआ है.