नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सेंट्रो कार को रोका सैंटरो कार के पीछे के हिस्से में 38 कार्टून भरे हुए थे, जिनमें 1880 क्वार्टर बोतल अवैध शराब थी. कार से तस्करी करने वाले शख्स की पहचान आजम के रूप में हुई है, जो शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इस मामले में बुराड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
चैकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इरशाद के लिए शराब की तस्करी कर रहा है, जो दिल्ली में शराब का कारोबारी है और उसे हर महीने 20000 रुपये मिलते हैं.
चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार
दूसरी घटना में बुराड़ी थाना पुलिस ने रोको-टोको अभियान के दौरान एक स्कूटी को रोका था. जिसमें चेकिंग के दौरान स्कूटी से अवैध शराब की बरामदगी हुई. स्कूटी पर पकड़े गए शख्स का नाम मुंशी है, जो कौशिक एनक्लेव बुराड़ी का ही रहने वाला है इसकी उम्र 33 साल है.
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस ने बताया कि यह हरियाणा के बहादुरगढ़ से अवैध शराब लाता था और उत्तरी दिल्ली में वितरित करता था.
फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनो के पिछले रिकॉर्ड को कंगाल कर जांच कर रही है कि पहले भी शराब तस्करी ओर अन्य कितनी वारदातों में आरोपी शामिल रहे हैं.