नई दिल्ली/मैनपुरी:पिछड़ी जाति की लड़की को दलित युवक के साथ प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया. दरअसल, लड़की के भाई ने बहला-फुसलाकर गांव बुलाया और इसके बाद परिजनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पति के आरोपों पर शव की तलाश में दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ खेत की खुदाई कराई.
जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव टोंडरपुर निवासी अर्जुन जाटव दिल्ली के त्रिलोकपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में वायरिंग का कार्य करता है. पिछले 8 सालों से उसका चांदनी बाथम निवासी कश्यपनगर मैनपुरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चांदनी दिल्ली में अपनी बुआ के यहां रहती थी. 8 साल तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. 6 माह पूर्व 12 जून को अर्जुन चांदनी को अपने साथ प्रतापगढ़ ले गया. जहां दोनों ने एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
तीन माह पूर्व अर्जुन चांदनी को दिल्ली ले आया
शादी से चांदनी के परिजन खुश नहीं थे, क्योंकि लड़का जाटव समाज से था. इसी कुंठा के चलते 17 नवंबर को चांदनी का भाई सुनील उसको गांव कश्यप नगर ले आया. इसके बाद चांदनी का अर्जुन से कोई संपर्क नहीं हो सका. शक होने पर अर्जुन 23 नवंबर को अपनी मां और परिजनों के साथ कश्यपनगर आया. जहां चांदनी के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली वापस चली गई है.