नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के एम्स के प्राइवेट वार्ड के छत से एक महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला की मां कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. डॉक्टर महिला की मां को बचा नहीं पाए हैं. इस सदमे को उसकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने खुदकुशी कर ली.
AIIMS के प्राइवेट वार्ड की छत से एक महिला का शव बरामद - delhi news
दिल्ली में एम्स के प्राइवेट वार्ड की छत पर एक महिला का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि एम्स में उसकी मां का इलाज चल रहा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इस सदमे को उसकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली एम्स
दिल्ली पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर लिया है, हालांकि महिला की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार कोशिश कर रही कि महिला की पहचान करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाए. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं कि आखिर महिला की मृत्यु कैसे हुई या महिला ने खुद खुदकुशी की है. फिलहाल जांच के बाद ही यह तो साफ पता चल पाएगा.