नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर 24 में कार के अंदर एक युवक की लाश मिली है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सुबह तकरीबन 7 बजे के आसपास लोगों को पता चला था कि लावारिस हालत में गाड़ी खड़ी है, जिसके अंदर एक युवक लेटा हुआ है. पुलिस का कहना है कि हत्या है या दम घुटने से उसकी मौत हुई है, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.
लावारिस कार के अंदर मिला शव
राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव कार के अंदर लावारिस हालत में देखा गया. सुबह सात बजे के आसपास जब लोग किसी जरूरी काम से अपने घर से बाहर निकले तब देखा कि लावारिस हालत में कार खड़ी है.