दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

हथियारों से लैस 2 बदमाश को पुलिस ने दबोचा, कई महीनों से थी तलाश - arrest

चुनावों से पहले दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने द्वारका से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, चोरी की स्कूटी और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.

हथियारों से लैस 2 बदमाश को पुलिस ने दबोचा, कई महीनों से थी तलाश

By

Published : Mar 27, 2019, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश भर में पुलिस सर्तक हो गई है. पुलिस ने द्वारका डिस्टिक के एंटी रॉबरी आर्म्स रिकवरी को स्पेशल टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फिलहाल इन बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि डीसीपी एंटो अल्फोंस ने सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष यादव की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बलराज उर्फ बंटी के रूप में हुई है. दूसरे बदमाश की पहचान आदिल उर्फ कान्हा के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, चोरी की स्कूटी और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. पूछताछ में पता चला है कि जिस स्कूटी से यह वारदात को अंजाम देते थे. वो स्कूटी जनकपुरी थाना इलाके से चुराई गई थी. जबकि 3 में से एक मोबाइल फोन छावला इलाके से चोरी कर निकाला है.

हथियारों से लैस 2 बदमाश को पुलिस ने दबोचा, कई महीनों से थी तलाश


कई मामले दर्ज
पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार किया गया बलराज, जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी आदिल हस्तसाल विहार उत्तम नगर का रहने वाला है. इनके ऊपर लूटपाट स्नैचिंग आदि के साथ कई और मामले दर्ज हैं. पता चला कि ये दोनों दुश्मन गैंग से निपटने के लिए हथियार रखते थे और हमला हुआ तो बचाव तो वार करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details