दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार - बवाना क्राइम न्यूज

बवाना में मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यहां गुरुवार रात को पुलिस-बदमाशों के बीच करीब 12 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए थे.

bawana police arrested four crooks after encounter
बवाना पुलिस मुठभेड़

By

Published : Oct 30, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्लीः बवाना थाना पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कार्यवाहक डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि नांगल ठाकरान गांव के पास मोंटी गिरोह के बदमाशों की आने की सूचना मिली थी. चूंकि इस गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस रहते हैं, इसलिए गिरफ्तारी के लिए एसआई गजेंद्र माथुर एवं एसआई रिंकू के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बदमाशों पर सरकारी कर्मी पर हमला एवं आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

डीसीपी ने बताया कि रात करीब 12 बजे सफेद वाहन में बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस टीम ने रोका, तो वे भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जिप्सी को बदमाशों की कार के आगे खड़ा कर दिया. खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में कार में सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिनकी पहचान रिंकू और कुणाल के तौर पर हुई.

नीरज बवानिया के मौसेरे भाई पर भी चलाई थी गोली

पुलिसकर्मियों ने कार से भागने की कोशिश कर रहे दो अन्य बदमाश ललित एवं दीपक को भी दबोच लिया. इनके कब्जे से चार पिस्टल एवं दस कारतूस भी बरामद किए हैं. पूछताछ में मालूम हुआ कि गौरव मोंटी के साथ इन्होंने सात अक्टूबर को झज्जर जिले में नीरज बवाना के मौसेरे भाई शक्ति को गोलियों से भून दिया था. यह वारदात इन्होंने दिनदहाड़े अंजाम दिया था. बताया जाता है कि गौरव की नीरज बवाना से पुरानी रंजिश थी इस वजह से हत्या की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details