नई दिल्लीः बवाना थाना पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कार्यवाहक डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि नांगल ठाकरान गांव के पास मोंटी गिरोह के बदमाशों की आने की सूचना मिली थी. चूंकि इस गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस रहते हैं, इसलिए गिरफ्तारी के लिए एसआई गजेंद्र माथुर एवं एसआई रिंकू के नेतृत्व में दो टीमें बनाईं गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी बदमाशों पर सरकारी कर्मी पर हमला एवं आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
डीसीपी ने बताया कि रात करीब 12 बजे सफेद वाहन में बदमाश आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस टीम ने रोका, तो वे भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जिप्सी को बदमाशों की कार के आगे खड़ा कर दिया. खुद को घिरा हुआ पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में कार में सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिनकी पहचान रिंकू और कुणाल के तौर पर हुई.