नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने 10 मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने 10 मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है.
संबंधित धाराओं में मामला दर्ज
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 4 सितंबर को बदरपुर थाने की पुलिस टीम रात तकरीबन 9:20 पर पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी वह एक संदिग्ध को देखा आरोपी पुलिस को देखने के बाद भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास कोई काम नहीं है और वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. गिरफ्तार आरोपी समीर संगम विहार इलाके का रहने वाला है और छठी क्लास तक पढ़ा है. उसके ऊपर पहले से 10 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.