बाबा हरिदास नगर पुलिस की गिरफ्त में आया फरार शराब तस्कर - साउथ-वेस्ट दिल्ली
साउथ-वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस टीम ने एक फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो 5 दिसंबर को पुलिस के पीछा करने पर सेंट्रो कार में 35 कार्टून देसी शराब छोड़ कर भाग गया था.
नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, 5 दिसंबर को पुलिस नवीन पैलेस कॉलोनी मोड़ के पास एक सेंट्रो कार का पीछा कर रही थी, लेकिन रोड ब्लॉक होने के कारण गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया था. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 35 कार्टून देसी शराब बरामद हुई थी जिसमें 1750 क्वार्टर भरे हुए थे और वह शराब केवल हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.