बिंदापुर पुलिस ने हत्या की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को दबोचा - Bindapur delhi
बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने हत्या की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बिंदापुर थाना
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केबिंदापुर थाने की पुलिस टीम में हत्या की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान शुभम और रोहित के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार बिंदापुर थाना इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसआई ताराचंद को जानकारी मिली कि पीड़ित को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को यह भी पता चला कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल है, जिसकी वजह से वह कोई बयान नहीं दे सकता है.
ठीक होने पर पुलिस ने दर्ज किया बयान
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी और जैसे ही पीड़ित बयान देने की स्थिति में आया. पुलिस ने तुरंत उनके बयान पर बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल की और सब इंस्पेक्टर धर्मवीर कॉन्स्टेबल बाबूराम और जवाहर की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.