दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली में एटीएस टीम ने 2 हथियारबंद बदमाशों को दबोचा - दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने 2 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में इनके पास से कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस और चुराई हुई स्कूटी बरामद हुई है.

In Delhi, ATS team in Western District has arrested 2 Desperate Criminals.
वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस

By

Published : Jun 11, 2020, 6:13 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंपश्चिमी जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ते की पुलिस टीम ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चुराई हुई स्कूटी, कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जिनके नाम मोहन उर्फ रवि और सोनू है.

एटीएस की टीम ने हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया

डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें उस समय गिरफ्तार किया. जब यह रघुवीर नगर इलाके में स्कूटी से जा रहे थे. पुलिस जांच में पता चला कि यह स्कूटी निहाल विहार से चुराई गई है. साथ ही इनके पास से सर्च में कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. जांच में पता चला कि मोहन पर पहले से चार मामले और सोनू पर दो मामले चल रहे हैं.

पुलिस कर रही है जांच

इनकी गिरफ्तारी से ख्याला और निहाल विहार थाना इलाके के 2 मामलों का खुलासा हुआ है. ख्याला थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पुलिस टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details