दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

चोरों ने इलाके में पैदा किया खौफ! घर से लाखों का समान ले हुए रफूचक्कर - ईटीवी भारत

चोरों ने घर की पहली मंजिल में रखे हुए करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए और मौके से फरार हो गए. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुराड़ी में हुई लाखों की चोरी etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में डर और खौफ का माहौल बना हुआ है. आज भी बुराड़ी के बी-ब्लॉक कॉलोनी के एक घर में चोरी हुई है.

बुराड़ी में हुई लाखों की चोरी

चोरों ने घर की पहली मंजिल में रखे हुए करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. परिवारवालों की मानें तो जब वह सुबह उठे तो घर के छत का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था. उनको यह समझते देर नहीं लगी की घर में चोरी हुई है. घरवालों ने जब सामान देखा तो लाखों की जेवरात, महंगी साड़ियां और जो भी कुछ उस कमरे में रखा था सब गायब था.

कई दिनों से हो रही है चोरियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पहले भी कई बार चोरी की वारदातें हुई हैं. जिसको लेकर इलाके में डर का मौहल बना हुआ है. ऐसे में जरूरत है कि पुलिस इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.

Last Updated : Aug 11, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details