दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद में कूड़ा फैलाने से मना किया, तो भतीजे ने कर दी ताई की हत्या - etv bharat

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर कूड़ा फैला रहे भतीजे को उसकी ताई ने थप्पड़ मार दिया. इसी पर गुस्से में भतीजे ने ताई की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छुपा दिया.

Angry nephew strangled aunt to death during lockdown
भतीजे ने ताई की गला दबाकर हत्या कर दी

By

Published : Apr 12, 2020, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर कूड़ा फैला रहे भतीजे को उसकी ताई ने थप्पड़ मार दिया. इसी पर गुस्से में भतीजे ने ताई की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छुपा दिया. मामला कविनगर थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके का है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भतीजे ने ताई की गला दबाकर हत्या कर दी


मौके से हो गया था गायब

आरोपी सुधीर कुमार घटना के तुरंत बाद मौके से गायब हो गया था. इसके बाद बुजुर्ग महिला तुलसी देवी के बेटे ने कविनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. शुक्रवार को इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. जांच में पता लगा कि तुलसी का भतीजा सुधीर गायब है. शक होने पर उसकी तलाश शुरू की गई और आखिरकार पुलिस उस तक पहुंच गई.


पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह

आरोपी सुधीर कुमार ने अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि वो शुक्रवार को पशुओं का भूसा लेने गया था. इसी दौरान कुछ भूसा नीचे गिर गया था. इसी बात पर ताई ने उसे डांटा और थप्पड़ भी लगा दिया. जिससे वह आवेश में आ गया और उसने अपनी ताई की साड़ी से ही उनका गला घोट दिया. फिर उसी भूसे के ढेर में ताई की लाश को छुपा कर फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details