दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

विकासपुरी: H ब्लॉक में घात लगाए बैठे हमलावरों ने बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या - दिल्ली पुलिस विकासपुरी

दिल्ली में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच विकासपुरी के एच ब्लॉक में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल परिवार इस घटना से गमगीन है और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

An elderly man was shot dead in H block of Vikaspuri
बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Nov 24, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: बीती शाम विकासपुरी के पॉश इलाके एच ब्लॉक में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उनके घर के सामने हुई और हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक आत्मक सिंह, कराला गुरुद्वारे में सेवादार थे, साथ ही प्रॉपर्टी का भी काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल परिवार इस घटना से गमगीन है और पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

H ब्लॉक में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या.
घर के बाहर गोली मार की हत्याएच ब्लॉक के मकान नंबर 359 के बाहर जैसे मालिक सरदार आत्म सिंह, जिनकी उम्र 70 साल थी. जैसे ही उनकी कार घर के बाहर और जब वह कार से बाहर निकलने लगे, तभी वहां घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. बाइक पर आए बदमाशों ने उनके सिर में पीछे से गोली मारी और गोली सिर के अगले हिस्से से बाहर निकल गई.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने

'अफगानिस्तान से आकर हिंदुस्तान में बसे थे'

दरअसल सरदार आत्म सिंह, कराला के गुरुद्वारे में सेवादार थे, हालांकि पहले वह यहां कई साल तक प्रधान भी रह चुके हैं. साथ ही वही प्रॉपर्टी का काम भी करते थे. कई साल पहले यह परिवार 1992 में अफगानिस्तान से आकर हिंदुस्तान में बसा था और तब से वह विकासपुरी इलाके में रह रहे थे. बीती शाम जब वह कराला से अपने घर वापस आ रहे थे तो घटना से 20 मिनट पहले उन्होंने घर पर फोन किया था कि पानी गर्म करके रखना स्नान करना है. लेकिन यह समय निकल जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनकी पत्नी ने अपने बेटे से कहा कि वह बाहर जा कर देखें. बेटा जैसे घर के नीचे आया, तो उन्होंने देखा कि सरदार आत्म सिंह नीचे गिरे पड़े हैं और उनके सिर से खून निकल रहा है. जिसके बाद उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

'उनकी किसी से दुश्मनी नहीं'

उनके परिवार वालों का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. बाइक पर सवार होकर आए थे, दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. परिवार वालों के साथ-साथ आसपास के लोगों का कहना है कि वह बेहद ही मृदुभाषी और लोगों की मदद करने वाले थे. फिर भी पता नहीं इस घटना को किसने अंजाम दिया.




मृतक का एक बेटा विदेश में रहता है और दूसरा यही रहता है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. साथ ही उनका प्रोपर्टी का काम था, इस एंगल से भी जांच की जा रही है. उनके अनुसार पास में लगे सीसीटीवी में हत्यारे की कुछ फुटेज सामने आई हैं. जिसमे दोनों हेलमेट पहने दिख रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज आये सामने

वहीं बुजुर्ग आतंक सिंह की गोली मारकर हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. क्योंकि यह वारदात सरेशाम घर के बाहर की गई. अब पुलिस अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस की कई टीम बनाकर इन आरोपियों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी उनकी जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन जिस तरह से सरेशाम घर के बाहर ही हत्या की वारदात हुई. उससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल तो उठता ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details