नई दिल्ली: अब आप दिल्ली के किसी रेलवे स्टेशन पर हो या एयरपोर्ट पर, वहां से मिलने वाली ऑटो-टैक्सी में आपका सफर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल पर दिल्ली पुलिस का हिम्मत प्लस ऐप डाउनलोड करना होगा.
दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं मेट्रो स्टेशन से चलने वाली छह हजार गाड़ियों को इस ऐप के बार कोड से जोड़ दिया है. इन गाड़ियों में सफर करते समय आप पर दिल्ली पुलिस की नजर तब तक बनी रहेगी, जब तक आप सुरक्षित अपने गंतव्य पर न पहुंच जाएं.
98 हजार महिलाएं ऐप को डाउनलोड कर चुकी हैं
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लगभग दो साल पहले हिम्मत प्लस ऐप एयरपोर्ट पर लॉन्च किया था. फिलहाल लगभग 98 हजार महिलाएं इस ऐप को डाउनलोड कर चुकी हैं. इस ऐप के कोड से फिलहाल एयरपोर्ट से चलने वाली लगभग तीन हजार ऑटो/टैक्सी जुड़ी हुई हैं. अगली कड़ी में अब दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन से चलने वाली तीन हजार ऑटो/टैक्सी को बारकोड से जोड़ दिया है.
हिम्मत प्लस ऐप से इस बार कोड को स्कैन करते ही इनमें सफर करने वाली महिलाओं को इस बात की जानकारी होगी कि गाड़ी कौन चला रहा है. उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो तुरंत दिल्ली पुलिस उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी.
प्रत्येक पांच मिनट पर पूछता है ऐप 'आप ठीक हो'
शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ऑटो/टैक्सी चालकों को यह क्यूआर कोड वितरित किए. इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि राजधानी की सड़कों पर अपराध का शिकार बनाने के लिए बदमाशों का आसान निशाना महिलाएं एवं बुजुर्ग होते हैं. उन्हें सुरक्षित उनकी जगह पर पहुंचाने के लिए ये बेहद महत्वपूर्ण एप है. इस ऐप की मदद से वह जब टैक्सी या ऑटो में बैठेंगे तो उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करते ही चालक के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.