दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

अमर कॉलोनी पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर चुराने के आरोप में दो को किया गिरफ्तार

अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने सीसीटीवी डीवीआर चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी डीवीआर की चोरी के संबंध में अमर कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

amar colony police arrested two cctv dvr thief
अमर कॉलोनी पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2020, 2:12 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:01 AM IST

नई दिल्लीः अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने सीसीटीवी डीवीआर चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए तीन डीवीआर भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद, जो कि दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाले है. जबकि दूसरा आरोपी परवेज है, जो यूपी के मेरठ जिले का रहना वाला है.

डीसीपी साउथ ईस्ट ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने सीसीटीवी डीवीआर की चोरी के संबंध में अमर कॉलोनी थाने में शिकायतर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोविंद शर्मा ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

टीम ने कड़ी मेहनत की और घटना के स्थान की जांच की. साथ ही साथ उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जहां से आरोपी ने डीवीआर चोरी किया था. उपलब्ध इनपुट के आधार पर, आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो डीवीआर बरामद किए.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहले वह सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था. आरोपी ने आगे खुलासा किया कि वह चोरी की गई डीवीआर को परवेज को बेचता था. उसके कहने पर रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से एक डीवीआर बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details