नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हमीदपुर गांव में ब्रहम प्रकाश नाम के व्यक्ति का शव मिला. ब्रहम प्रकाश के शरीर पर चोट के निशान है. जिसके चलते परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है. अलीपुर थाना पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
अलीपुर थाना इलाके के हमीदपुर गांव में ब्रहम प्रकाश नाम के व्यक्ति का शव मिला है. हमीदपुर गांव में मिला 59 साल के व्यक्ति का शवहमीदपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव देखा गया. मृतक की पहचान सिंघोला गांव के रहने वाले 59 साल के ब्रहम प्रकाश के रूप में हुई है. वह सरकारी नौकरी करता था. हमीदपुर गांव में ही प्रॉपर्टी को लेकर के उसका कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था. परिवार का आरोप है कि इसी विवाद के चलते ब्रहम प्रकाश की बेरहमी से हत्या की गई और सर पर चोट मारकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है .
प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या
परिवार का कहना है कि ब्रह्मम प्रकाश के सर पर और गले पर चोट के निशान हैं. जिससे यह साफ होता है कि इसकी हत्या की गई है. लेकिन पुलिस शुरुआती दौर में इस मामले को सड़क हादसे से जोड़कर देख रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह महज एक सड़क हादसा है या फिर साजिशन ब्रहम प्रकाश की हत्या की गई है. परिवार का आरोप है कि जिन लोगों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में पुलिस इसे सड़क हादसे के तौर पर देख रही है. लेकिन परिवार के शक जताने के बाद पुलिस तमाम पहलुओं से भी पूरे मामले की जांच में जुटी है.