नई दिल्ली:अहमदाबाद कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की स्मगलिंग कर रहे दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है, जो दुबई जा रहे थे. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 86 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी बरामद की है.
डॉलर, पाउंड और सऊदी रियाल हुए बरामद
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने इन दोनों यात्री के पास से 85000 यूएस डॉलर 10,000 पाउंड और 75000 साउदी रियाल बरामद किए हैं. जो उन्होंने अपने बैग में छुपा रखे थे. दोनों यात्रियों के पास से बरामद हुई करेंसी की कुल कीमत 86.37 लाख रुपए है.