नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी में अफगानिस्तान के एक नागरिक 'बर्ख मोहम्मद' अपनी फैमली के साथ रहते हैं. जिनका अपने ही साले से वीजा ठीक करने को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए वह थाने के चक्कर काट रहे हैं.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप थानों के चक्कर काट-काट कर परेशान
दरअसल सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोसाइटी में रहने वाले अफगानिस्तान युवक बर्ख मोहम्मद का साला भी उन्हीं के साथ रहता है. जिसके वीजे की मान्यता खत्म हो गई थी, जिसके बाद उससे अपने वीजा को रिन्यू कराने और पुलिस को जानकारी देने की बात कही. जिससे उसका साला गुस्सा हो गया और उसके साथ जमकर मारपीट की. जिसका शिकायत कराने के वह थानों के चक्कर काट काट कर परेशान हो गया.
अपना दर्द मीडिया के सामने कहा
थानों के चक्कर काट काट कर परेशान होने के बाद अपना दर्द मीडिया के सामने कहा. उसने बताया कि यहां की पुलिस कोई भी मदद नहीं कर रही है. मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.