नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और उसके साथी के द्वारा अफगान नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना 24 दिसंबर की है. पीड़ित युवक नेहरू नगर में अपने किसी मित्र से मिलने उसकी दुकान पर गया था. तभी उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित सैय्यद शाह आगा ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने नेहरू नगर एक दुकान में गए थे. उसका दोस्त दुकान पर मौजूद नहीं था, तो वह पास की दुकान में खरीदारी करने चले गए. इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि क्या आप अफगानी हो. पीड़ित ने कहा हां मैं अफगानी हूं, तो युवक बोला कि वह भी अफगानी है, उसके पास रुपये नहीं है कुछ खाने को दिला दो.