नई दिल्लीःमोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान रवि उर्फ रॉबिन के रूप में हुई है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दीपक बवेजा ने बताया कि वह अपना ऑफिस बंद करने के बाद घर चला गया था. तभी पड़ोसी ने उसे फोन कर जानकारी दी कि बुलेट मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने ऑफिस का कांच तोड़ दिया है और गेट पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को तीन युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.
पीड़ित से आरोपी को लेने थे डेढ़ लाख रुपये
छानबीन के दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित ने कमेटी स्कीम के तहत कई लोगों से रुपये लेने के बाद वापस नहीं किए. इसी कारण उसकी स्थानीय लोगों से भी कहासुनी हो चुकी थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने रनहोला निवासी रोबिन की पहचान कर ली, जिसे पीड़ित द्वारा डेढ़ लाख रुपया का भुगतान किया जाना था.