दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार - मोहन गार्डन पुलिस

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग करने के आरोप में मोहन गार्डन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

accused of firing incident arrested in mohan garden
मोहन गार्डन पुलिस

By

Published : Aug 24, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्लीःमोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हुई फायरिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान रवि उर्फ रॉबिन के रूप में हुई है. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दीपक बवेजा ने बताया कि वह अपना ऑफिस बंद करने के बाद घर चला गया था. तभी पड़ोसी ने उसे फोन कर जानकारी दी कि बुलेट मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने ऑफिस का कांच तोड़ दिया है और गेट पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को तीन युवकों पर शक हुआ, जिसके बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.

पीड़ित से आरोपी को लेने थे डेढ़ लाख रुपये

छानबीन के दौरान पुलिस को पता लगा कि पीड़ित ने कमेटी स्कीम के तहत कई लोगों से रुपये लेने के बाद वापस नहीं किए. इसी कारण उसकी स्थानीय लोगों से भी कहासुनी हो चुकी थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने रनहोला निवासी रोबिन की पहचान कर ली, जिसे पीड़ित द्वारा डेढ़ लाख रुपया का भुगतान किया जाना था.

पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद

जानकारी मिलने के बाद एसएचओ बलजीत सिंह की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर सुभाष की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई.

शराब के नशे में की थी फायरिंग

पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि वह नशे की हालत में अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था. लेकिन जब वह दीपक के ऑफिस के बाहर पहुंचा, तो उसने गुस्से में आकर ऑफिस के गेट पर फायरिंग कर दी. फिर अपने घर वापस चला गया, इसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details