दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

वित्त मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर अपने ही दोस्त को ठगने वाला गिरफ्तार - इंट्री पास बरामद

नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर में साथ काम करने वाले अपने ही सहयोगी से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को जैतपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 18, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 1:44 PM IST

नई दिल्ली:वित्त मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कॉल सेंटर में साथ काम करने वाले अपने ही सहयोगी से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को जैतपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपी ने अपने सहयोगी से फाइनेंस मिनिस्ट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ली थी.

जिसकी शिकायत जैतपुर थाने को की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा निवासी गौरव दत्त के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड, चालान पर्ची की प्रतिलिपि, सदस्यता कार्ड और इंट्री पास बरामद किया है.



1.54 लाख रुपये की ठगी

एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि 15 अक्टूबर को जैतपुर थाने में मुकुल अग्रवाल नामक युवक ने ठगी की शिकायत दर्ज कराते हुए, बताया था कि वर्ष 2015 में उसके साथ एक कम्पनी के कॉल सेंटर में काम करने वाले गौरव दत्त ने उसके साथ ठगी की है. उसने बताया कि 2015 के बाद फेसबुक के माध्यम से दोनों की वर्ष 2019 में मुलाकात हुई थी. मुलाकात के दौरान गौरव ने बताया था कि वह वित्त मंत्रालय में काम करता है. उसने साथ ही बताया कि वह मुकुल की भी नौकरी ​मंत्रालय में लगवा देंगा. उसे झांसे में लेकर आरोपी ने उससे 1.54 लाख रुपये ठग लिए.


किश्त चुकाने के लिए किया ठगी

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. आरोपी पुलिस पूछताछ में बताया हैं कि उसने लोन की किश्त चुकाने के लिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया थाय

Last Updated : Oct 18, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details