नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर के दादरी में हुए शेर सिंह भाटी हत्याकांड के तीसरे आरोपी ने गाजियाबाद में सरेंडर कर दिया है. कैला भट्टा इलाके में पहुंची दादरी पुलिस के सामने आरोपी ने अपने अधिवक्ता की मौजूदगी सरेंडर किया है.
वहीं इस मामले में वसीम के वकील ने बताया कि दादरी पुलिस से बातचीत करके ये सरेंडर किया गया है. आरोपी का कहना है कि उसे डर था कि कहीं उसका एनकाउंटर न हो जाए. इसलिए उसने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले वो लगातार फरार चल रहा था और गाजियाबाद में छिपा हुआ था.
शेर सिंह भाटी हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर चाकू से गोदकर हुई थी हत्या
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर शेर सिंह भाटी नाम के युवक की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इसे कुछ लोग मॉब लिंचिंग भी कह रहे थे. इसके चलते हंगामा प्रदर्शन भी हो रहा था. आखिरकार तीसरा आरोपी भी अब पुलिस के शिकंजे में है, एनकाउंटर का डर इस आरोपी को लगातार सता रहा था. हालांकि आरोपी ने खुद पर लगे आरोपों में सिर्फ इतना कहा कि वह अन्य आरोपियों के साथ खड़ा हुआ था.
गुपचुप तरीके से पहुंची दादरी पुलिस
आरोपी वसीम के सरेंडर के लिए गुपचुप तरीके से दादरी पुलिस को संपर्क किया गया और फिर दादरी पुलिस गाजियाबाद के कैला भट्टा पहुंची. जहां से प्राइवेट गाड़ी में आरोपी वसीम को दादरी ले जाया गया है.