नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक कार से 38 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा में 38 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - 38 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस ने एक गांजा सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 38 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में गांजा सप्लाई करने का काम करता था. आरोपी ने पूछताछ में अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं जो इसके साथ गांजा सप्लाई में साथ रहते हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
तीन लाख से अधिक के गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया गांजा तस्कर शातिर किस्म का तस्कर है. इसके द्वारा कब से गांजा तस्करी की जा रही है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. वहीं इसके जो दो अन्य साथी हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही इसके द्वारा गांजा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.