दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

सनसनीखेज डकैती में फरार चल रहे पहलवान और उसकी गर्लफ्रेंड हुई गिरफ्तार - Vikaspuri Police

विकासपुरी थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुई सनसनीखेज डकैती में फरार चल रहे बाकी के दोनों आरोपियों को विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ पहलवान और कोमल के रूप में हुई है.

Absconding wrestler and his girlfriend arrested in Vikaspuri delhi
विकासपुरी थाना

By

Published : Jul 31, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुई सनसनीखेज डकैती में फरार चल रहे बाकी के दोनों आरोपियों को विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान सूरज उर्फ पहलवान और कोमल के रूप में हुई है.


डीसीपी के अनुसार विकासपुरी थाना इलाके में 2 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागज लूटने के लिए की गई सनसनीखेज डकैती को 10 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में विकासपुरी एसएचओ महिंद्र दहिया की टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस मामले में शामिल सूरज उर्फ पहलवान और उसकी गर्लफ्रेंड कोमल फरार चल रहे थे.

फरार चल रहे पहलवान और उसकी गर्लफ्रेंड हुए गिरफ्तार
पहलवान और उसकी गर्लफ्रेंड गिरफ्तार

इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार इनकी तलाश कर रही थी और इसी दौरान पुलिस को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में रेड मारकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सूरज इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके राजवीर का रिश्तेदार है. वहीं कोमल सूरज की गर्लफ्रेंड है, जिसने डकैती करने के लिए इन सभी लोगों की घर में घुसने में मदद की थी.


पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी

हालांकि इस मामले में पुलिस ने पहले ही लूटे गए प्रॉपर्टी के कागजात और सोने की चेन बरामद कर ली थी और अब इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह से सुलझा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details