नई दिल्ली:पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हत्या में फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी छह जनवरी को लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. आजमगढ़ के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के पूर्व ब्लाक प्रमुख गवाह थे. आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.
हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था आरोपी
गिरधारी उर्फ डॉक्टर नाम का यह आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उत्तरी बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि छह जनवरी को लखनऊ के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त अजित सिंह एसयूवी से निकलर शापिंग माल में जा रहे थे.