दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

कासना CNG पम्प पर गिरे हुए मोबाइल को लेकर रफ्फूचक्कर हुई महिला, पति ने भी दिया साथ - CCTV footage

जिला बुलंदशहर के कमालपुर के रहने वाले बृजेश कुमार बीते 1 तारीख को सीएनजी पंप पर गाड़ी में सीएनजी करवाने के लिए गाड़ी से उतरते समय उनका मोबाइल नीचे गिर गया. जिसको एक अपने साल के अंदर छुपा लिया था.पीड़ित युवक ने मोबाइल चोरी की शिकायत बीटा टू कोतवाली में जा कर दी है.

A young man's mobile has been stolen on a CNG pump.
आरोपी कार

By

Published : Mar 3, 2020, 9:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बुलंदशहर के रहने वाले एक युवक का सीएनजी पम्प पर मोबाइल चोरी हो गया है. जिसे एक महिला ने चुराया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी.

सीएनजी पंप पर आरोपी की गाड़ी

सीसीटीवी कैमरे में कैद

जिला बुलंदशहर के कमालपुर के रहने वाले बृजेश कुमार बीते 1 तारीख को किसी काम से ग्रेटर नोएडा में आए हुए थे. उन्होंने अपनी सीएनजी कार में सीएनजी भरवाने के लिए कासना सीएनजी पम्प पर गाड़ी रोकी. सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए गाड़ी से उतरते समय उनका मोबाइल नीचे गिर गया. तभी बगल में लगी कार से एक महिला उतरी और उसने मोबाइल उठा लिया और अपने पास छुपा कर रख लिया. यह सब हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी.

शाल में छुपाया मोबाइल

महिला ने गाड़ी के पीछे जाकर मोबाइल अपने शाल के अंदर छुपाया और अपने पति को मोबाइल के बारे में बताया. पति ने भी अपनी पत्नी का साथ देते हुए मोबाइल रखने के लिए बोल दिया. पीड़ित बृजेश कुमार को जब मोबाइल नहीं मिला तो वह सीएनजी पम्प पर दोबारा आए और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जिसमें सारी घटना कैद हो गई थी.

बीटा टू कोतवाली में मामला दर्ज

पीड़ित युवक ने मोबाइल चोरी की शिकायत बीटा टू कोतवाली में जा कर दी है. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद मोबाइल और मोबाइल चुराने वाली महिला को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details