नई दिल्ली/नोएडा: बुलंदशहर के रहने वाले एक युवक का सीएनजी पम्प पर मोबाइल चोरी हो गया है. जिसे एक महिला ने चुराया है. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी.
सीसीटीवी कैमरे में कैद
जिला बुलंदशहर के कमालपुर के रहने वाले बृजेश कुमार बीते 1 तारीख को किसी काम से ग्रेटर नोएडा में आए हुए थे. उन्होंने अपनी सीएनजी कार में सीएनजी भरवाने के लिए कासना सीएनजी पम्प पर गाड़ी रोकी. सीएनजी पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए गाड़ी से उतरते समय उनका मोबाइल नीचे गिर गया. तभी बगल में लगी कार से एक महिला उतरी और उसने मोबाइल उठा लिया और अपने पास छुपा कर रख लिया. यह सब हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी.