गाजियाबाद: हिंडन नदी किनारे काम कर रहा युवक अचानक हुआ लापता, परिवार वाले परेशान - ऑपरेशन खुशी
यूपी के जिला गाजियाबाद में साहिबाबाद के अर्थला इलाके का एक युवक हिंडन नदी के किनारे खेत पर रविवार दोपहर काम करने आया था. जिसके बाद उसका कुछ आता-पता नहीं है. जिसकी पुलिस को सूचना दी गई है. वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है, लेकिन अभी तक गुमशुदा युवक का कहीं पता नहीं है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में नदी के पास खेत पर काम कर रहा 19 साल का युवक संदिग्ध हालत में गायब हो गया. युवक का नाम तरुण है, जो साहिबाबाद के अर्थला इलाके का रहने वाला है. तरुण रविवार दोपहर हिंडन नदी के किनारे खेत पर काम करने आया था. करीब 1:00 बजे से उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद मामले की सूचना सिहानी गेट पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. परिवार के लोग इस बात का भी शक जाहिर कर रहे हैं कि कहीं लड़का हिंडन नदी में तो नहीं डूब गया. वहीं नदी में लड़के की तलाश के लिए गोताखोर भी बुलाये गए हैं.