नई दिल्ली:राजधानी केद्वारका सेक्टर-7 के एक होटल के कमरे में एक युवक का फंदे से लटका शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय प्रशांत राय के रूप में हुई है. वह बुधवार को घर से ऑफिस में ओवर टाइम करने की बात कहकर निकला था. उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक मृतक युवक गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में काम करता था
वहीं मौत से पहले उसने अपने भाई को फोन कर फोटो भेजी थी. साथ ही मां के मोबाइल पर फोन भी किया था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बता दें कि मृतक युवक, माता- पिता के साथ जीवन पार्क इलाके में रहता था और गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में काम करता था. पुलिस के अनुसार प्रशांत ने हादसे से पहले अपने परिजनों को वीडियो काॅल भी किया, जिसमें उन्हें खुदकुशी की जानकारी दी. प्रशांत के पिता का कहना है कि यह मामला खुदकुशी का है या फिर हत्या का, इस पर अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
प्रशांत फंदे से लटका हुआ मिला
डीसीपी के अनुसार उन्हें कल दिन में सेक्टर 7 स्थित रोज वैली होटल के मैनेजर से घटना की सूचना मिली थी. जब प्रशांत की गर्ल फ्रेंड दरवाजा खोलने को बार-बार कह रही थी, लेकिन दरवाजा बंद था. जब अंदर दरवाजा खोला गया तो, प्रशांत फंदे से लटका हुआ मिला. पता चला कि वह अक्सर होटल में कमरा बुक कराकर वहीं से काम करता था.