नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित रॉयल रेजिडेंसी होटल के कमरा नंबर 305 में एक युवक ने पंखे में चादर बांध कर आत्महत्या कर ली. युवक ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखाकर कमरे में छोड़ा था. जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार एक दोस्त और 4 बैंको को जिम्मेदार ठहराया है.
होटल कर्मचारी ने पुलिस को दी सूचना
वहीं होटल के कर्मचारियों को युवक के मरने की जानकारी तब हुई, जब उसके होटल से चेकआउट का समय खत्म हुआ. जिसके होटल के कर्मचारी उसके कमरे के दरवाजे को कई बार नॉक करने के बावजूद भी कोई अंदर से जवाब नहीं आया. जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने संदेश के आधार पर पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो कमरे में युवक पंखे से लटका हुआ पाया गया. वहीं पुलिस ने कमरे की और युवक के बैग की तलाशी ली, तो उसका आधार कार्ड और सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने कई खुलासे किए है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आर्थिक तंगी से परेशान था युवक
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 93 के रहने वाले 27 वर्षीय मनीष शर्मा के ऊपर कई लाख का कर्जा हो गया था. जिसमें कुछ पैसे उसके दोस्तों ने ले रखे थे और कुछ उसने अपने क्रेडिट कार्ड से लेकर दोस्तों को दे रखा था, जिन्होंने उसका पैसा वापस नहीं किया. जिसको समय पर न चुकाने के कारण बैंक का दबाव पैसे के लिए बनता गया और उस पर कर्ज बढ़ता गया, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल बैंक और एसबीआई बैंक को माना जाए. साथ ही यह भी लिखा है कि कि मेरी स्थिति अब कर्ज चुकाने की नहीं है, जिसके चलते मैं यह कदम उठा रहा हूं. वहीं बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक किसी होटल में काम कर रहा था पर लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई जिसके बाद वह आर्थिक तंगी में आ गया था.
पुलिस का क्या है कहना
युवक के सुसाइड किए जाने के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह का कहना है कि होटल के सभी सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं फॉरेंसिक टीम बुलाकर कमरे की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.