दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म फिर करवाया गर्भपात, मामला दर्ज - rape case filed in noida sector 20

महिला ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी द्वारा जबरन गर्भपात भी कराया गया है. बता दें इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी शादीशुदा है.

rape
rape

By

Published : May 31, 2020, 9:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति उसके साथ फेसबुक पर पहले दोस्ती की और प्यार की बात करते हुए शादी करने का झांसा दिया और फिर उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

रेप का मामला दर्ज

'नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म'

महिला ने तहरीर में दो लोगों को नामजद और 5 से 6 लोग को अज्ञात बताया है. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ किए गए रेप की घटना का वीडियो बनाया गया है. जिसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया गया है और उसके अन्य साथी इसमें साथ दिए हैं. जिसके चलते महिला गर्भवती हो गई है.

महिला का आरोप आरोपी शादीशुदा है

महिला ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी द्वारा जबरन गर्भपात भी कराया गया है. बता दें इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी शादीशुदा है और इसकी जानकारी होने पर जब उससे बात की गई तो उसने नशीला पदार्थ पिलाकर आगरा हाईवे पर ले जाकर जंगल किनारे मरा हुआ समझकर फेंक कर भाग गया था.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

रेप के संबंध में महिला द्वारा दी गई तहरीर के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला ने जो तहरीर दी है, उसके आधार पर 376, 342, 313 और 506 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं आपको बता दें कि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details