नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल महिला का आरोप है कि एक व्यक्ति उसके साथ फेसबुक पर पहले दोस्ती की और प्यार की बात करते हुए शादी करने का झांसा दिया और फिर उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
'नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म'
महिला ने तहरीर में दो लोगों को नामजद और 5 से 6 लोग को अज्ञात बताया है. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ किए गए रेप की घटना का वीडियो बनाया गया है. जिसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया गया है और उसके अन्य साथी इसमें साथ दिए हैं. जिसके चलते महिला गर्भवती हो गई है.